एकनाथ शिंदे किस बात से खफा ? महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद भी ड्रामा जारी

एकनाथ शिंदे किस बात से खफा ? महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद भी ड्रामा जारी

मुंबईः महाराष्ट्र में सियासी पारा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद भी ड्रामा जारी है. एकनाथ शिंदे किस बात से खफा है. सूत्रों के मुताबिक शिंदे दिल्ली में कल मुलाकात के दौरान मौजूद नहीं थे.   

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार ही मौजूद थे. शिंदे मंत्रिमंडल विस्तार में प्रक्रिया से नाराज बताए जा रहे है. राजस्व, उद्योग और आवास विभाग नहीं मिलने से भी खफा बताए जा रहे है. 

दूसरी ओर NCP ने हाउसिंग विभाग पर भी दावा ठोका है. इससे भी एकनाथ शिंदे खुश नहीं है. महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार 16 दिसंबर को होने की संभावना है. देखना होगा कि शिंदे के खाते में कौनसे विभाग जाते है ?