ENG vs NZ: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के सामने इंग्लैंड टीम होगी चुनौती, जानें हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी

ENG vs NZ: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के सामने इंग्लैंड टीम होगी चुनौती, जानें हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी

नई दिल्लीः आज से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का शुभारंभ होने जा रहा है. जिसमें पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. जहां दोनों ही टीम जीत के साथ अपने सफर का आगाज करने की कोशिश करेगी. पिछले टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड टीम ने जीत हासिल कर खिताब को अपने नाम किया था. यही कारण है कि आज के मैच में जीत दर्ज कर टीम टूर्नामेंट में प्रबल दावेदारी पेश करना चाहेगी. 

दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. जो भारतीय समयनुसार 2ः00 बजे से खेला जाएगा. ऐसे में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हेड टू हेड को देखा जाये तो दोनों टीमों के बीच फिलहाल तक इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 95 मैच खेले गये है. जिसमें दोनों ही टीमों ने 44-44 मैच जीते है. जबकि 3 टाई रहे और 4 मुकाबले बेनतीजा घोषित किये गये.

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीमः
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.

वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीमः
डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम/रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन