प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर भारतवंशियों में उत्साह, 22 सितंबर को न्यूयॉर्क के नसाऊ स्टेडियम में इवेंट को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर भारतवंशियों में उत्साह, 22 सितंबर को न्यूयॉर्क के नसाऊ स्टेडियम में इवेंट को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर भारतवंशियों में उत्साह है. पीएम मोदी 22 सितंबर को न्यूयॉर्क के नसाऊ स्टेडियम में इवेंट को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी "मोदी एंड यूएस प्रोगेस टुगेदर" इवेंट को संबोधित करेंगे. 

इवेंट्स को लेकर अमेरिका में अब तक 24 हजार भारतीय रजिस्ट्रेशन करवा चुके है, जबकि न्यूयॉर्क के नसाऊ स्टेडियम की क्षमता 18 हजार लोगों की है. भारत-अमेरिकी समुदाय के संगठन IACU के अनुसार 30 हजार पार आंकड़ा जा सकता है. अमेरिका के 50 में से 42 राज्यों के भारतीयों के इवेंट में शामिल होने की संभावना है. 

सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी,कनेक्टकट, टैक्सस और फ्लोरिडा में हुए. इवेंट में साइंस,एंटरटेन्मेंट और बिजनेस सेक्टर से जुड़े सफल भारतवंशी शामिल होंगे. पीएम मोदी 26 सितंबर को न्यूयॉर्क में यूएन जनरल असेंबली के 79वें सत्र को संबोधित करेंगे. 2014 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन और 2019 में ह्यूस्टन स्टेडियम में ऐसे आयोजन कर चुके है.