पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए विस्फोटक हुए बरामद

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में तुम्बाहाका-पटातारोब गांव में एक सड़क पर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए दो विस्फोटक बरामद कर सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को एक बड़ी दुर्घटना टाल दी.

पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान विस्फोटक एवं अन्य सामग्री बरामद की.

पुलिस को मिली खुफिया जानकारी:

पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि इस इलाके में नक्सलियों ने विस्फोटक रखे हैं, इसके आधार पर जब क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया तो वहां विस्फोटक मिले. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. सोर्स भाषा