मुंबई : डांसर और कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान (Salman Yusuff Khan) के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक हादसा हुआ है. जिसका उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि किस तरह से दुबई जाने के दौरान बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों ने उनके साथ बहस बाजी करते हुए बदतमीजी की.
सलमान यूसुफ खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने अपना एक्सपीरियंस लिखा है और बताया है कि दुबई जाते समय बेंगलुरु के इमिग्रेशन ऑफिसर ने उनसे पासपोर्ट मांगा और कन्नड़ में बात करना शुरु कर दी. कोरियोग्राफर ने उनसे कहा कि वह कन्नड़ नहीं जानते हैं लेकिन अधिकारी कहने लगा कि बेंगलुरु में पैदा होने के बावजूद भी उन्हें कन्नड़ नहीं आती. यह देखकर डांसर ने उन्हें टूटी-फूटी कन्नड़ में बोलकर समझाने की कोशिश की ओर बताया कि वो समझते है लेकिन बोल नहीं पाते. लेकिन इसके बावजूद भी ऑफिसर कन्नड़ में लगातार बोलता रहा.
सलमान के मुताबिक उन्होंने अधिकारी को समझाने की कोशिश की कि मैंने शहर में बहुत ज्यादा समय नहीं बिताया है मैं सऊदी अरब में पला बढ़ा हूं और दोस्तों के कारण थोड़ी बहुत कन्नड़ सीखी है. इस पर अधिकारी ने उनसे कहा कि यदि आप भाषा नहीं बोल सकते तो मैं आप पर शक कर सकता हूं.
डांसर ने ये भी बताया कि उन्होंने अधिकारी को बताया कि वह अपने देश की भाषा हिंदी जानते हैं. उन्हें कन्नड़ जानने की जरूरत नहीं है और किस बात का शक है तो ऑफिसर ने कहा कि उन पर किसी भी बात का शक कर सकते हैं. जिसके बाद सलमान को गुस्सा आ गया और उन्होंने अधिकारी को कहा कि तुम जैसे लोग देश में रहेंगे तो यह देश कभी भी विकसित नहीं होगा. डांसर के साथ हुई इस हरकत को जानने के बाद फैंस नाराज नजर आ रहे हैं.