जयपुर: सोने की कीमतों में त्योहारी तड़का लगा हुआ है. इस समय सोना 80 हजार की दहलीज पर पहुंच गया है. जयपुर में 79,500 रुपए प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड है. एक ही दिन में सोना 800 रुपए भाव बढ़ा है.
आज सोने की कीमत 80 हजार रुपए प्रति ग्राम पार होने की संभावना है. गत दिवाली से अब तक सोना 18,800 रुपए महंगा हो चुका है. हालांकि कीमतों में तेजी के बावजूद सोने की मांग बढ़ रही है. लोग शादियों के सीजन को देखते हुए भी पहले ही खरीदारी कर रहे हैं.
सोने की कीमतों में त्योहारी तड़का...
— First India News (@1stIndiaNews) October 19, 2024
80 हजार की दहलीज पर पहुंचा सोना, जयपुर में 79,500 रुपए प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड, एक ही दिन में 800 रुपए बढ़ा...#Jaipur #RajasthanWithFirstIndia pic.twitter.com/pZPLx8qPJO