Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को 5वें चरण का होगा चुनाव, इस चरण की हाईप्रोफाइल सीटों के बारे में सब कुछ जानें

Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को 5वें चरण का होगा चुनाव, इस चरण की हाईप्रोफाइल सीटों के बारे में सब कुछ जानें

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 का 'रण' जारी है. 20 मई को 5वें चरण का चुनाव होगा. जिसके चलते लोकसभा चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है. पांचवें दौर का चुनाव प्रचार आज (शनिवार) थम जाएगा.

20 मई को होने वाले मतदान के दौरान 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी. 5वें चरण में बिहार की 5 सीटों, झारखंड की 3 सीटों, महाराष्ट्र की 13 सीटों, ओडिशा की 5 सीटों, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों, पश्चिम बंगाल की 7 सीटों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 1-1 सीट पर मतदान होगा.  

5वें चरण में जिन सीटों पर वोटिंग है, वहां 2019 में 62.01% मतदान हुआ था. 5वें चरण का मतदान पूरा होते ही 543 सीटों में से 428 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा. पांचवें चरण की 49 सीटों पर कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं.

5वें चरण की हाईप्रोफाइल सीटें
पांचवे चरण का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि बिहार के चर्चित और दिग्गज नेता चुनाव मैदान में है. इस चरण में इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. 

-लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह होंगे उम्मीदवार
-रायबरेली से कांग्रेस से राहुल गांधी से मैदान में 
-अमेठी से भाजपा की स्मृति ईरानी और कांग्रेस किशोरी लाल शर्मा आमने-सामने 
-बिहार के हाजीपुर से चिराग पासवान मैदान में 
-सारण से RJD के रोहिणी आचार्य और भाजपा के राजीव प्रताप रूडी मैदान में 
-मुंबई उत्तर में पीयूष गोयल कैंडिडेट 
-मुंबई उत्तर-मध्य से भाजपा के उज्ज्वल निकम मैदान में 
-बारामूला में NC के उमर अब्दुल्ला होंगे कैंडिडेट 
- कल्याण में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे डॉ. श्रीकांत शिंदे का मुकाबला वैशाली दारेकर-राणे के खिलाफ है.