जयपुर: मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जयपुर जिले में 80 हजार 393 मतदाताओं की वृद्धि हुई है. जयपुर जिले की 19 विधानसभा में अब कुल मतदाता 51 लाख 56 हजार 969 है.
जिले में अब पुरुष मतदाता 26 लाख 88 हजार 498 हैं. तो वहीं महिला मतदाता 24 लाख 68 हजार 471 है. पुरुष मतदाता में 38 हजार 268 और महिला मतदाता में 42 हजार 651 की बढ़ोतरी हुई है. जिले में 31 हजार 139 मतदाताओं के नाम काटे गए है.
झोटवाड़ा विधानसभा में 10 हजार 977 नए नाम जोड़े गए है. जबकि 4 हजार 60 नाम को काटा गया है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने पुनरीक्षण कार्यक्रम की अंतिम प्रकाशन सूची जारी की है.
#Jaipur: मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम
— First India News (@1stIndiaNews) February 8, 2024
जयपुर जिले में 80 हजार 393 मतदाताओं की वृद्धि, जयपुर जिले की 19 विधानसभा में अब कुल मतदाता 51 लाख 56 हजार 969, जिले में अब पुरुष...#RajasthanWithFirstIndia @DcDmJaipur @Journovinod_ pic.twitter.com/jZzqHP82fQ