पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर में सोमवार देर रात एक भोजनालय में आग लगने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक हादसा शहर के मार्केट यार्ड इलाके में होटल रेवन सिद्धि में देर रात करीब एक बजे हुआ. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, होटल का दरवाजा (शटर) बाहर से बंद था और कुछ कर्मचारी अंदर फंस गए. इसके चलते रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि कोई बडी घटना घटती उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया.
बाल बाल बचे सिलेंड़र:
उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने ‘कटर’ से दरवाजा काटा. जहां अंदर तीन मजदूर बेहोश अवस्था में मिले. अधिकारी के अनुसार तीनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. आग रसोई में लगी थी. हालांकि आग कैसे लगी इसकी वजह अभी पता नहीं चल पाई है. फिलहाल इसके पीछे की वजह को पता लगाया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि आग पर कुछ देर में काबू पा लिया गया और भोजनालय में रखे चार रसोई गैस सिलेंडर को समय पर वहां से हटा दिया गया. सोर्स भाषा