नई दिल्लीः अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो गई है. अमरनाथ यात्रा के लिए भक्तों का पहला जत्था रवाना हो गया है. जिसे LG मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाई. जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था श्रीनगर के लिए रवाना हुआ.
बाबा बर्फानी के भक्तों में उत्साह दिख रहा है. 3 जुलाई से 9 अगस्त तक कुल 38 दिन तक यात्रा चलेगी. अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
इस बार जम्मू कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ, एसएसबी और आईटीबीपी के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं यात्रियों को भी इस बार कई सुरक्षा घेरे से होकर गुजरना होगा.