नई दिल्लीः अंतरिक्ष स्टेशन पर पहली बार भारतीय पहुंचेगा. 41 साल बाद अंतरिक्ष की ऐतिहासिक उड़ान है. भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने कल उड़ान भरी थी. ड्रैगन स्पेस क्राफ्ट से आईएसएस के लिए रवाना हुए. नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से दोपहर 12:01 बजे उड़ान भरी.
एक्सिओम मिशन-4 के तहत स्पेस एक्स के फाल्कन-9 रॉकेट ने उड़ान भरी. स्पेस क्राफ्ट ड्रैगन साढ़े 28 घंटे की यात्रा कर आज 4:30बजे ISS डॉकिंग करेगी. क्रू के सदस्य आईएसएस पर 14 दिन रहेंगे और 60 प्रयोग करेंगे. इससे पहले भारत के राकेश शर्मा ने 1984 में अंतरिक्ष में उड़ान भरी थी.