जयपुर: लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए राजस्थान में कुल 5 करोड़ 35 लाख 8 हजार 10 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें 1 करोड़ 40 लाख 907 सर्विस वोटर हैं. 2019 के लोकसभा आम चुनाव के दौरान 4 करोड़ 89 लाख 56 हजार 634 मतदाता पंजीकृत हैं. प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या में 45 लाख 51 हजार 376 की वृद्धि हो गई है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की कड़ी मॉनिटरिंग के बाद मतदाताओं की संख्या में खासा इजाफा हुआ है.
प्रदेश के सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से पाली में सर्वाधिक 23 लाख 48 हजार 274 मतदाता पंजीकृत हैं.
दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 19 लाख 3 हजार 520 मतदाता है.
2019 के मुकाबले वर्ष 2024 में कुल मतदाताओं में सर्वाधिक वृद्धि बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुई है.
बाड़मेर में 2 लाख 67 हजार 399, जयपुर ग्रामीण में 2 लाख 42 हजार 13, जालोर में 2 लाख 26 हजार 448, बांसवाड़ा में 2 लाख 25 हजार 239 और नागौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2 लाख 22 हजार 333 मतदाताओं की वृद्धि दर्ज की गई है.
वर्ष 2019 के मुकाबले कुल 45.5 लाख मतदाताओं की वृद्धि हुई है.
इस अवधि में पुरुष मतदाताओं की संख्या में 23 लाख 13 हजार 653, महिलाओं की संख्या में 22 लाख 37 हजार 362 और थर्ड जेंडर मतदाताओं में 361 की वृद्धि हुई है.
लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण के मतदान के लिए 23,651 मतदान केन्द्र एवं 719 सहायक मतदान केन्द्रों को मिलाकर कुल 24,370 मतदान केन्द्र है.
दूसरे चरण के मतदान के लिए 28,105 मतदान केन्द्र और 651 सहायक मतदान केन्द्रों को मिलाकर 28,756 मतदान केन्द्र है.
इस तरह से प्रदेश में कुल 53,126 मतदान केन्द्र है. वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 51,965 थी.
पहले चरण के लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 2019 के चुनावों में 23,783 मतदान केन्द्र थे, इस तरह लोकसभा चुनाव-2024 में प्रथम चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 587 मतदान केन्द्रों की बढ़ोतरी हुई है.
40,000 वाहनों को किया गया है चुनाव के लिए अधिग्रहित
5 लाख कर्मचारी लगे हैं चुनाव में
53128 हैं कुल मतदान केन्द्र
1600 बूथ महिलाएं कर रहीं संचालित
1600 बूथों को युवाएं कर रहे संचालित
दिव्यांग कर रहे दो सौ बूथों को संचालित
पाली में सबसे ज्यादा 23,48,284 वोटर
दौसा में सबसे कम 19,03520 वोटर
कुल 5.34 करोड
114 प्रत्याशी हैं पहले चरण में
152 प्रत्याशी हैं दूसरे चरण में