नई दिल्लीः मोदी 3.0 कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. बैठक समाप्त होने के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक के फैसलों को लेकर मीडिया से मुखातिब हुए उन्होंने कहा कि मोदी कैबिनेट में पांच बड़े फैसले लिए गए है. मोदी सरकार ने देश के किसानों को खुशखबरी दी है. सरकार ने खरीफ की 14 फसलों की MSP बढ़ाई है.
मंत्रिमंडल ने धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास सहित 14 खरीफ सीजन की फसलों पर MSP को मंजूरी दी है. 2 लाख गौदाम बनाने का देश में काम चल रहा है. धान का नया MSP 2,300 रुपए किया गया, जो पिछली MSP से 117 रुपए अधिक है.
कपास का नया MSP 7,121 और एक दूसरी किस्म के लिए 7,521 रुपए मंजूर किए गए है. जो पिछली MSP से 501 रुपए ज्यादा है.