नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्रिटेन दौरे पर जाएंगे. जयशंकर 6 दिनों के ब्रिटेन और आयरलैंड दौरे पर रहेंगे. इन दिनों लंदन में कूटनीतिक गतिविधियां तेज हो गई. क्योंकि ट्रंप-जेलेंस्की की बहस के बाद लंदन में यूरोपीय देशों की बैठक हुई.
आधिकारिक मुलाकातों में भारत और ब्रिटेन के द्विपक्षीय रिश्तों पर चर्चा होगी. यूक्रेन-रूस की स्थिति और मौजूदा वैश्विक हालात पर भी चर्चा होगी.
रक्षा और कारोबारी संबंधों पर खास तौर पर विमर्श होगा. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी के साथ मुलाकात करेंगे. पीएम स्टार्मर कैबिनेट के कुछ वरिष्ठ सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे.