जयपुर: जयपुर से इस समय की सबसे बड़ी खबर मिल रही है. पूर्व मंत्री यूनुस खान के पुत्र को आयकर नोटिस मिला है. मेहमूद खान पूर्व मंत्री यूनुस खान का पुत्र है. अभी यूनुस खान डीडवाना से निर्दलीय उम्मीदवार हैं. टिकट नहीं मिलने पर भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ रहे है. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने मेहमूद खान को नोटिस भेजा है.
आयकर कानून की धारा 131 (1A) में नोटिस भेजा है. विभाग के उप निदेशक आयकर अन्वेषण-2 जोधपुर ने नोटिस भेजा है. आयकर चोरी की गुप्त सूचना नोटिस का आधार बताया जा रहा है. जोधपुर स्थित आयकर भवन में 29 नवम्बर को सुबह 10:56 बजे पेश होना है. उप निदेशक अरविन्द कुमार मीना के समक्ष होना पेश है.
जयपुर से इस समय की सबसे बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) November 24, 2023
पूर्व मंत्री यूनुस खान के पुत्र को मिला आयकर नोटिस, मेहमूद खान है पूर्व मंत्री यूनुस खान का पुत्र, डीडवाना से निर्दलीय उम्मीदवार हैं अभी यूनुस खान...#Jaipur #YunusKhan #IncomeTax @IncomeTaxIndia pic.twitter.com/67ddkMvUPo
मेहमूद खान,स्वयं अथवा अधिकृत प्रतिनिधि को भी पेश कर सकते है. विभाग ने वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2022-23 का विस्तृत रिकॉर्ड मांगा है. बैंकों में जमा कराई गई अथवा निकाली गई नकदी का भी विवरण मांगा है. फर्स्ट इंडिया न्यूज के पास नोटिस की कॉपी है.