अलवर: अलवर से बड़ी खबर मिल रही है. PNB शाखा का ATM चार बदमाश उखाड़ ले गए. पुलिस लाइन के नजदीक इस्माइलपुर रोड की घटना है. ATM पर कोई गार्ड नहीं था.
सुबह 7 बजे से शाम 7 तक ATM खुलता है. एक फैक्ट्री में लगे CCTV में वारदात कैद हुई. घटना शनिवार रात्रि की है. मेटाडोर से रस्सा बांध कर ATM उखाड़ा. एक बदमाश मेटाडोर में बैठा रहा जबकि तीन ने नीचे उतरकर वारदात को अंजाम दिया.
#Alwar: PNB शाखा का ATM उखाड़ ले गए चार बदमाश
— First India News (@1stIndiaNews) April 21, 2024
पुलिस लाइन के नजदीक इस्माइलपुर रोड की घटना, ATM पर नहीं था कोई गार्ड...#RajasthanWithFirstIndia @AlwarPolice pic.twitter.com/eo8FsP1VR9
सभी ने चेहरों पर मुखौटा लगाया हुआ था. फैक्ट्री के गार्डों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने नाकाबंदी कराई. अब तक कोई सुराग नहीं मिला.