जयपुर: गणपति प्लाजा के लॉकर ने रावत मिष्ठान ग्रुप के राज खोले है. आयकर छापों में ग्रुप के बड़े गोरखधंधे का खुलासा हुआ है. सूत्रों अनुसार सॉफ्टवेयर से करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है. सॉफ्टवेयर से सेल और प्रॉफिट का रिकॉर्ड ऑटो डिलीट होता रहा.
सूत्रों के अनुसार ग्रुप ने मात्र 18 से 20 करोड़ सालाना टर्नओवर दिखाया, जबकि आयकर जांच में 50 करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर निकला. ग्रुप संचालकों ने रिटर्न में हर साल कारोबार में नुकसान दर्शाया.
#Jaipur: गणपति प्लाजा के लॉकर ने खोले रावत मिष्ठान ग्रुप के राज
— First India News (@1stIndiaNews) October 19, 2023
आयकर छापों में ग्रुप के बड़े गोरखधंधे का खुलासा, सू्त्रों के अनुसार सॉफ्टवेयर से करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा, सॉफ्टवेयर से ऑटो डिलीट होता...#RajasthanWithFirstIndia #IncomeTax @IncomeTaxIndia @GST_Council… pic.twitter.com/skmIvPPJv4
IT द्वारा सॉफ्टवेयर स्पेशलिस्ट से पूरा रिकॉर्ड रिकवर करवा जा रहा है. बताया जा रहा कि ग्रुप संचालकों ने बड़े पैमाने पर GST चोरी भी की. IT की टीमें जयपुर में जांच कर रही है. सॉफ्टवेयर स्पेशलिस्ट टैक्स चोरी का रिकॉर्ड खंगाल रहे.