जयपुर: रत्न व आभूषण निर्यात में गिरावट जारी है. GJEPC ने मई 2025 के अंतरिम निर्यात आंकड़े जारी किए हैं. डॉलर मूल्य में निर्यात में रही 15.81 फीसदी की गिरावट हुई है. रुपए मूल्य में निर्यात में रही 14.07 फीसदी की गिरावट हुई है. भारत से मई 25 में 2263.42 मिलियन डॉलर के रत्न-आभूषणों का कुल निर्यात हुआ है.
रूपए में यह राशि 19260.81 करोड़ रुपए है. मई 24 में यह राशि क्रमश: 2646.82 मिलियन डॉलर व 22414.02 करोड़ रुपए थी. डायमंड निर्यात में सर्वाधिक 34.08 फीसदी की गिरावट रही है. भारत से 12272.03 करोड़ रुपए की तुलना में 8089.81 करोड़ के हीरो का निर्यात हुआ है.
मई 2024 के 320.14 करोड़ की तुलना में मई 2025 में 271.54 करोड़ के रंगीन रत्नों का निर्यात हुआ. रंगीन रत्नों के निर्यात में मई में पिछले साल की तुलना में 15.18 फीसदी की गिरावट रही है. सिल्वर ज्वैलरी के निर्यात में भी मई माह में गिरावट का रुख रहा है. 33.64 फीसदी की रही पिछले साल की तुलना में सिल्वर ज्वैलरी के निर्यात में गिरावट है.
स्वर्ण ज्वैलरी के निर्यात में निरंतर वृद्धि जारी है. मई माह में गोल्ड ज्वैलरी के निर्यात में 19.57 फीसदी की वृद्धि हुई है. मई 24 के 7094.52 करोड़ की तुलना में मई 25 में 8482.61 करोड़ की गोल्ड ज्वैलरी का निर्यात हुआ है.