नई दिल्लीः ईरान और इजरायल के बीच लड़ाई का असर विश्व स्थर पर देखने को मिल रहा है. पश्चिम एशिया में बाजार तनाव से टूटा है. ईरान-इजरायल के बीच तनाव बढ़ने से दुनियाभर के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई है. मेटल को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्सेज में गिरावट आई है.
ऑटो में 1.55 फीसदी, रियल्टी में 1.48 फीसदी, एफएमसीजी में 1.07 फीसदी गिरावट दर्ज की गई. मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने, कच्चे तेल की कीमत में उछाल से बाजार में गिरावट है. शुरुआती गिरावट ने निवेशकों के करीब 6 लाख करोड़ रुपए साफ कर दिए है. साउथ कोरिया में 1.2 फीसदी और जापान में भी 2.2% गिरावट आई है.
बता दें कि लेबनान पर इजरायली सेना का हमला जारी है. पिछले 24 घंटे में 46 लोगों की मौत, 85 घायल हुए है. हिजबुल्लाह के 4 ठिकानों पर बमबारी की गई हमले में हिजबुल्लाह के ठिकाने तबाह किए गए है. जबकि 150 से ज्यादा आतंकी ठिकाने तबाह किए है. इजरायली सेना के हमले में हिजबुल्लाह का हथियार डिपो भी तबाह किया गया. नसरल्लाह का दामाद मारा गया है. हवाई हमले में हसन जाफर कासिर की मौत हुई है. हिजबुल्लाह का मुख्यालय भी तबाह किया गया है.