सीबीएसई के 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका देख सकेंगे स्टूडेंट्स

जयपुरः एग्जाम के बाद स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार रहता है. ऐसे में सीबीएसई के 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर आई है. अब अपनी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका देख सकेंगे. कम अंक की शिकायत वाले स्टूडेंट्स ऑनलाइन आंसर शीट देख सकेंगे. 

साथ ही उत्तर पुस्तिका पर दिए गए अंकों का भी मूल्यांकन कर पाएंगे. बोर्ड रिजल्ट जारी होने के दूसरे दिन से यह प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए स्टूडेंट्स को एक लिंक दिया जाएगा. जिससे वे सब्जेक्ट वाइज उत्तर पुस्तिका के अंक देख पाएंगे. 

लिंक खुलने के 5 दिनों तक ही यह सुविधा मिलेगी. ऐसे में एक सुविधा ये भी होगी कि स्टूडेंट अलग से आवेदन कर अपनी आंसर शीट की फोटो कॉपी ले सकते है. ताकि वो देख सके कि कितने नंबर कहां मिले और कहां नहीं.