नई दिल्लीः बीसीसीआई ने सितंबर में होने वाले एशियाई गेम के लिए महिला और पुरुष टीम का ऐलान कर दिया हैं. दोनों ही टीमें इसमें भाग लेने के लिए तैयार हैं. टूर्नामेंट चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से आठ अक्तूबर तक खेला जाना हैं. लेकिन इससे पहले ही भारतीय किक्रेट टीम के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी हैं. इस बार भारत सीधे क्वार्टर फाइनल में खेलेगी.
महिला टीम मैच के मैच 19 तारीख को ही शुरू हो जाएंगे और 28 सितंबर तक चलेंगे. वहीं पुरुषों के मैच 28 सितंबर को शुरू होंगे और आठ अक्तूबर तक चलेंगे. पुरुष टीम की कमान गायकवाड के हाथ में दी गई हैं. जबकि महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को दी गयी हैं. स्मृति मंधाना उप-कप्तान होंगी. वहीं अगर टीमों की बात करें तो महिला वर्ग में 14 और पुरुष वर्ग में 18 टीमें भाग लेंगी.
वहीं अगर बात करें की दोनों टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल खेलने के पीछे की वजह की तो बता दे कि महिला और पुऱुष की दोनों ही टीमें आईसीसी 2023 टी20 की रैंकिग में टॉप पर बनीं हुई हैं. टीमों की वरीयता एक जून 2023 तक आईसीसी टी20 रैंकिंग के मुताबिक तय होती हैं ऐसे में भारत की शीर्ष में बनें रहने के कारण सीधे क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे.
महिला टी20 टीमः
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी
पुरुष टी20 टीमः
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह