जयपुरः सरकारों द्वारा आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन कर संपत्तियां ढहाई गई. 7साल में 7 राज्यों के 1935 आरोपियों पर बुलडोजर वार हुआ है. बुलडोजर कार्रवाई में यूपी में योगी सरकार सबसे अव्वल नंबर पर है. यूपी में बदमाशों और आरोपियों पर 1535 लोगों पर कार्रवाई की गई.
यूपी के बाद एमपी में 259, हरियाणा में 64, गुजरात में 55, राजस्थान-दिल्ली में 10-10, झारखंड में दो कार्रवाई हुई. बता दें कि बुलडोजर की कार्रवाई की 2017 में शुरुआत यूपी से हुई थी. 13 बाहुबली हिस्ट्रीशीटरों के मकान ढहाकर शुरुआत की गई थी. गैंगस्टर विकास दुबे, मुख्तार अंसारी की संपत्तियों पर बुलडोजर चला.
राजस्थान में पेपरलीक के माफियाओं की संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन हुआ. हालांकि बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट नाराजगी जता चुका है. वहीं केंद्र सरकार का तर्क-'कानून का उल्लंघन करने पर कार्रवाई ही होती है.