GST के नए स्लैब को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- रोजमर्रा की जरूरी चीजें अब कम दामों पर मिलेगी

GST के नए स्लैब को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- रोजमर्रा की जरूरी चीजें अब कम दामों पर मिलेगी

जयपुर : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए GST के नए स्लैब को लेकर आभार जताया है. GST के नए स्लैब में आमजन का ध्यान रखा गया है. आमजन, किसान, मजदूर, व्यापारी वर्ग सभी इससे लाभान्वित होंगे. 

रोजमर्रा की जरूरी चीजें अब कम दामों पर मिलेगी. आम नागरिक का जीवन सुलभ होगा, जीवन रक्षक दवा भी सस्ती होगी. आमजन को राहत मिलेगी, रोटी, कपड़ा और मकान सस्ता होगा. 

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी आमजन को राहत नहीं पहुंचाई, सिर्फ लीपापोती की बीजेपी है जो कमजोर वर्ग और आमजन की सोचती है. कांग्रेसी सिर्फ बातें करते हैं लेकिन करते कुछ नहीं हैं.