CPL 2023: इमरान ताहिर की कप्तानी में गुयाना वॉरियर्स ने रचा इतिहास, पहली बार सीपीएल में बनी चैंपियन

नई दिल्लीः गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने कैरेबियन प्रिमियम लीग 2023 के खिताब को अपने नाम कर लिया है. टीम ने पहली बार खिताबी मुकाबले में जीत हासिल की. मुकाबला गुयाना अमेजन वॉरियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम महज 94 रन पर ही ऑल आउट हो गयी. जिसका पीछा करने उतरी अमेजन वॉरियर्स ने 14 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर मुकाबला जीत लिया. 

इसके साथ ही टीम ने लंबे इंतजार को खत्म किया है. पांच बार की रनरअप रह चुकी गुयाना वॉरियर्स 2023 के खिताब को जीतने में सफल हुई है. इससे पहले टीम 2013, 2014, 2016, 2018 और 2019 में खिताबी मुकाबले में रनरअप रह चुकी है. लेकिन इसी बार टीम ने सीनियर और अनुभवी 44 वर्षीय इमरान ताहिर की कप्तानी में खिताब जीत सूखे को खत्म किया है.
 
प्रेटोरियस के सामने ट्रिनबागो हुई धराशायीः
मुकबाले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम महज 94 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गयी. कीसी कार्टी ने टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाये. उन्होंने 45 गेंद में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाये. मॉर्क डेयाल ने 16 रन लगाये. इसके अलावा टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकें. जवाब में प्रेटोरियस ने 4 सफलता अपने नाम की. जबकि ताहिर और मोटी ने 2-2 विकेट निकाले. वहीं शेफर्ड और बीटन ने 1-1 विकेट लिए. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना नाइट राइडर्स की टीम शुरुआत से ही अच्छी लय में नजर आयी. हालांकि पोल 11 के स्कोर पर ही आउट हो गये. जबकि सईम अय्यूब ने 41 गेंद में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन बनाये. वहीं खिलाड़ी का साथ देने मैदान पर आये शाही होप पर जमकर डटे रहे. उन्होंने 32 गेंद में 2 चौको की मदद से नाबाद 32 रन बनाये. और टीम को खिताबी जीत दिलाई. जवाब में 1 सफलता अकील होसेन के हाथ लगी.