जयपुरः हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच केजरीवाल का रिहा होना कांग्रेस के लिए परेशानी बन सकता है. बीजेपी को हरियाणा में इसका चुनावी लाभ जा सकता है. क्योंकि केजरीवाल के बाहर आने से हरियाणा की AAP पार्टी के हौसले बुलंद होंगे.
हरियाणा में कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन नहीं हो पाया है. ऐसे में अब AAP के उम्मीदवार कांग्रेस के प्रत्याशियों के सामने खड़े होंगे. AAP के कारण कांग्रेस के वोट कटने तय माने जा रहे है. हालांकि AAP नुकसान बीजेपी का भी करेगी लेकिन कांग्रेस का ज्यादा हो सकता है.
केजरीवाल का जेल से बाहर कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. लिहाजा बदली हुई रणनीति के साथ कांग्रेस को पाल बांधनी होगी. नहीं तो कांग्रेस के लिए AAP,JJP-चंद्रशेखर रावण, इनेलो-BSP वोट काटू बन सकते है.
#Jaipur: हरियाणा चुनाव, केजरीवाल का रिहा होना और कांग्रेस की परेशानी !
— First India News (@1stIndiaNews) September 14, 2024
बीजेपी को हरियाणा में जो सकता चुनावी लाभ, केजरीवाल के बाहर आने से हरियाणा की AAP पार्टी के हौसले बुलंद...#RajasthanWithFirstIndia @INCHaryana @BJP4Haryana @AAPHaryana @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/aTR9oGNDMj