मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च के प्रमुख ने पीएम मोदी से मुलाकात की

नई दिल्ली: मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च के प्रमुख बासेलियोस मार्थोमा मैथ्यूज तृतीय ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें केरल के कोट्टायम स्थित अपने मुख्यालय आने का निमंत्रण दिया.

मैथ्यूज तृतीय ने संसद में प्रधानमंत्री से उनके कार्यालय में मुलाकात की. बैठक के दौरान विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन भी मौजूद थे. मैथ्यूज तृतीय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चर्च के कामकाज के बारे में जानकारी ली और देश भर में स्कूलों, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों, अस्पतालों और अनाथालयों जैसी इसकी विभिन्न पहलों को लेकर खुशी व्यक्त की.

मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च के प्रमुख ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को अगली बार केरल आने पर चर्च मुख्यालय आने का निमंत्रण दिया है. ऑर्थोडॉक्स चर्च में लगभग 25 लाख अनुयायी हैं और कैथोलिकों के बाद केरल में संख्या में दूसरा सबसे बड़ा ईसाई चर्च है. सोर्स- भाषा