राजस्थान में लगेंगे आरोग्य शिविर, भजनलाल सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजन, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस और सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर प्रदेशभर में  "आरोग्य शिविर" का आयोजन होगा. जयपुर के प्रताप नगर स्थित RUHS प्रांगण में राज्य स्तरीय कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जनता को चिकित्सा से जुड़ी कई सौंगाते देंगे. इसके साथ ही सभी जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी "आरोग्य शिविर" आयोजित होंगे, जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए चिकित्सा विभाग जोर शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है.

सीएम भजनलाल शर्मा की 'निरामय राजस्थान' की सोच को धरातल पर उतारने के लिए दो साल में किए गए प्रयासों की झलक कल RUHS प्रांगण में देखने को मिलेगी. मौका होगा सरकार के दो साल पूरे होने पर प्रदेशभर में आयोजित हो रहे आरोग्य शिविरों के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इस दौरान चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर और जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान RUHS में बनाए गए क्रिटिकल केयर ब्लॉक का लोकार्पण किया जाएगा. इसके बाद "आरोग्य शिविर" और स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का भी सीएम जायजा लेंगे.

चिकित्सा शिविरों में दिखेगी सरकार की 2 साल की उपलब्धियां
भजनलाल सरकार के 2 साल पूरे होने पर प्रदेशभर में लगेंगे आरोग्य शिविर
चिकित्सा विभाग की तरफ से शिविरों को लेकर चल रही जोर-शोर से तैयारी
RUHS में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में लगाई जाएगी प्रदर्शनी
इसके अलावा प्रदेशभर में लगने वाले शिविर में OPD सेवाएं, रक्तचाप,
मधुमेह, एनीमिया, TB, अन्धता आदि का स्वास्थ्य परीक्षण,
गर्भवती महिलाओं के लिए ANC जांच एवं परामर्श MCP कार्ड का वितरण,
शिशु एवं बालकों की जांच एवं टीकाकरण, विभिन्न प्रकार के डायग्नोस्टिक टेस्ट,
आवश्यक दवाइयों का वितरण, मासिक धर्म स्वच्छता,
पोषण एवं स्वस्थ जीवनशैली पर जागरूकता सत्र, रक्तदान शिविर,
आभा आईडी जारी करने के लिए अलग अलग काउन्टर स्थापित किए जाएंगे
साथ ही राज्य के पिछले दो वर्ष में किए गए कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी

चिकित्सा संस्थानों में बढ़ेगा जांच का दायरा
मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के विस्तार का अभिनव प्रयास
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे हब एवं स्पॉक मॉडल का शुभारम्भ
पिछले दिनों चिकित्सा विभाग ने किया था सेवाओं को आउटसोर्स करने का MOU
हब एवं स्पॉक मॉडल के तहत मदर लैब, हब लैब एवं स्पोक्स के माध्यम से मिलेगी सुविधा
जिला चिकित्सालयों में 145, उप जिला चिकित्सालयों व सैटेलाइट चिकित्सालयों में 117,
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 101, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा
डिस्पेसरी में 66 प्रकार की जांचें चरणबद्ध रूप से आउटसोर्स मोड पर मिलेगी निशुल्क
खास बात ये रहेगी कि मरीजों को घर बैठे मिलेगी जांच रिपोर्ट

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर प्रदेशभर में लगेंगे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
भजनलाल सरकार के 2 साल पूरे होने पर होंगे आयोजन
बतौर नोडल एजेंसी चिकित्सा विभाग ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों की पूरी की तैयारियां
सरकारी, प्राइवेट ब्लड सेंटर,केमिस्ट एसोसिएशन, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद,
शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से सभी जिलों में लगाए जा रहे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
करीब 200 से अधिक शिविरों में 20 हजार से अधिक रक्तदान होने का रखा गया लक्ष्य 

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विशेष योग्यजनों को व्हीलचेयर का वितरण भी करेंगे. इसके साथ ही ऑर्गन डोनेशन जागरूकता कैम्पेन, गर्भवर्ती महिलाओं को एनिमिया से मुक्त करने के लिए FCM इंजेक्शन अभियान का शुभारम्भ समेत कई अन्य सुविधाओं के एमओयू साइन किए जाएंगे.