प्रदेशभर में कल लगेंगे आरोग्य शिविर, भजनलाल सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजन

प्रदेशभर में कल लगेंगे आरोग्य शिविर, भजनलाल सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजन

जयपुर: प्रदेशभर में कल आरोग्य शिविर लगेंगे. भजनलाल सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजन हो रहा है. चिकित्सा विभाग की तरफ से शिविरों को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 

जयपुर के RUHS में राज्य स्तरीय आरोग्य शिविर का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर समेत कई मंत्री, विधायक और अधिकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

इसके अलावा सभी जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरोग्य शिविर का आयोजन होगा. इस दौरान जयपुर समेत सभी जिलों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित होंगे.