जयपुर: विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर सभागार में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया.कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए चिकित्सा गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस जनसंख्या नियंत्रण के साथ ही मातृत्व का सम्मान करने और समाज को सुरक्षित एवं स्वस्थ मातृत्व की दिशा में जागरूक करने का अवसर है. विकसित राष्ट्र की परिकल्पना साकार करने में जनसंख्या नियंत्रण की अहम भूमिका है.कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री खींवसर ने बढ़ती जनसंख्या के कारण बिगड़ते प्रकृति के संतुलन पर चिंता जताई.
उन्होंने कहा जनसंख्या वृद्धि से प्राकृतिक संसाधनों जैसे जल, पर्यावरण आदि की उपलब्धता कम हो रही है.पिछले कुछ वर्षों में प्राकृतिक आपदाएं तेजी से बढ़ी हैं. सभी के साझा प्रयासों से जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सकता है. खींवसर ने कहा कि संस्थागत प्रसव, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर, टीकाकरण, चिकित्सा संस्थानों की उपलब्धता सहित कई ऐसे मानक हैं, जिनमें राजस्थान का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दृष्टि से मा वाउचर योजना प्रारम्भ की गई है. योजना के लागू होने से गर्भस्थ शिशु एवं गर्भावस्था में गर्भवती महिला की समुचित देखभाल हो रही है.
मा योजना में रोजाना 9 करोड़ से अधिक का फ्री इलाज:
-विश्व जनसंख्या दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह
-समारोह में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने गिनाई उपलब्धियां
-चिकित्सा मंत्री ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का किया जिक्र
-उन्होंने कहा कि योजना का दायरा इतना विस्तृत किया गया है
-ताकि उपचार की कोई विधा और कोई तबका इससे नहीं छूटे
-योजना को और प्रभावी बनाने के लिए इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी भी शुरू की जा रही है
-ताकि प्रदेश के लोग दूसरे राज्यों में और दूसरे राज्यों के लोग राजस्थान में करा सके उपचार
-योजना से प्रतिदिन करीब 8 हजार मरीजों को 9 करोड़ से अधिक राशि का मिल रहा उपचार
डेढ़ साल में 24 हजार से अधिक पदों पर भर्ती:
-विश्व जनसंख्या दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह
-समारोह में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने गिनाई उपलब्धियां
-खींवसर ने कहा कि डेढ़ साल में ही 24 हजार से अधिक पदों पर की भर्तियां
-इससे दूर-दराज के क्षेत्रों में भी पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध हो रहा है
-स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार हो रहा है
-विभाग में करीब 26 हजार और पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं
-ये भर्तियां भी जल्द पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है
-उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी के प्रयासों से राजस्थान जनसंख्या नियंत्रण के क्षेत्र में अग्रणी बनेगा
-हम सब समन्वित प्रयास करते हुए स्वस्थ और समृद्ध राजस्थान का संकल्प साकार करेंगे
विशिष्ट अतिथि के रूप शामिल प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि चिकित्सा विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयासों से कुल प्रजनन दर में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की जा रही है. साथ ही, आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए कम्पलीट लाइफ साईकिल एप्रोच के साथ कार्य किया जा रहा है. उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पंचायतीराज विभाग सहित अन्य सहयोगी विभागों को निरन्तर समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता प्रतिपादित की है. राठौड़ ने कहा कि परिवार नियोजन क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सर्वाधिक है. परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए बैलेंस एप्रोच को अपनाना होगा. उन्होंने एएनएम, आशा सहित अन्य स्वास्थ्य कार्मिकों को पुरूषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए बेहतर काउंसलिंग पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास किया जाए.
परिवार कल्याण में बांसवाड़ा अव्वल:
-विश्व जनसंख्या दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह
-परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए बांसवाड़ा जिले को मिला प्रथम स्थान
-भीलवाड़ा जिले को दूसरा, तृतीय स्थान पर प्रतापगढ, चतुर्थ स्थान पर जिला- नागौर तथा
-हनुमानगढ जिले को पांचवे स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया
-छठे स्थान के लिए बारां एवं सातवां स्थान प्राप्त करने पर अजमेर को किया गया पुरस्कृत
-प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाला निजी चिकित्सालय/महाविद्यालयों की श्रेणी में हरिओम अस्पताल, उदयपुर,
-महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज निजी चिकित्सा महाविद्यालय एवं
-गीताजंली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, उदयपुर को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया
परिवार नियोजन में मसूदा पंचायत समिति रही टॉप:
-विश्व जनसंख्या दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह
-सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली पंचायत समिति की श्रेणी में मसूदा पंचायत समिति प्रथम,
-केकडी द्वितीय स्थान, प्रतापगढ़ पंचायत समिति को तृतीय स्थान पर किया गया पुरस्कृत
-पंचायत समिति कोटपूतली,अकलेरा, गिर्वा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया
-प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली ग्राम पंचायत श्रेणी में हनुमानगढ जिले की 30 एसएसडब्लयू प्रथम स्थान,
-कोटपूतली-बहरोड की ग्राम पंचायत- गोपालपुरा द्वितीय स्थान, बूंदी जिले की गणेशपुरा को तृतीय स्थान एवं
-झालावाड की सरडा ग्राम पंचायत द्वारा चतुर्थ प्राप्त करने पर नकद राशि एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया
-सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाला आशान्वित ब्लॅाक श्रेणी में निम्बाहेडा ने प्रथम प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया
एनजीओ केटेगिरी में एफआरएचएस इंडिया को प्रथम पुरस्कार:
-विश्व जनसंख्या दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह
-प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाला गैर सरकारी संगठन बना एफआरएचएस इंडिया
-समारोह में संगठन के प्रतिनिधियों को प्रशस्ती पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया
-इसी प्रकार व्यक्तिगत पुरस्कार योजना की श्रेणी में बांसवाडा प्रथम, भीलवाडा द्वितीय एवं
-प्रतापगढ जिले के अति./उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) को तीसरा स्थान मिला
-राज्य में सर्वाधिक नसबंदी ऑपरेशन करने वाले सर्जन श्रेणी में डॉ. मनोज अरोडा,
-प्रेरित करने के लिए एलएचवी आशा कुमारी वर्मा को पुरस्कृत किया गया
-सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाले राजकीय चिकित्सालय/संस्थान की श्रेणी में नागौर की पीएचसी गगराना,
-अजमेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कादेडा, बारां के उप जिला चिकित्सालय, अटरू एवं
-जयपुर के आर.डी.बी.पी. जयपुरिया हॉस्पीटल को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार प्रदान किया गया
पीपीआईयूसीडी निवेशन में कोटपूतली-बहरोड अव्वल:
-विश्व जनसंख्या दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह
-राज्य में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि की श्रेणी में कोटपूतली-बहरोड ने प्रथम स्थान,
-प्रतापगढ़ (द्वितीय स्थान), बांसवाड़ा (तृतीय स्थान), सलूम्बर (चतुर्थ स्थान),
-श्रीगंगानगर (पांचवें), हनुमानगढ छठे एवं सीकर को सातवां स्थान मिलने पर किया गया पुरस्कृत