अजमेर में फिर शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर, अचानक आई तेज बारिश के चलते फिर शहरवासी हुए चिंतित, 6 तारीख से कई इलाके हैं जलमग्न

अजमेर में फिर शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर, अचानक आई तेज बारिश के चलते फिर शहरवासी हुए चिंतित, 6 तारीख से कई इलाके हैं जलमग्न

अजमेर: राजस्थान के कई जिलों में मानसून मेहरबान है. प्रदेश के अजमेर जिले में मानसूनी बारिश से कई इलाके जलमग्न है. अजमेर के लिए चिंता की खबर है. यहां पर फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ. अचानक आई तेज बारिश के चलते फिर शहरवासी चिंतित हुए. साथ ही प्रशासन के लिए भी चिंता की बारिश  हो रही है.

अभी तक आनासागर और फॉयसागर झील ओवरफ्लो चल रही है और अब शुरू हुई बारिश से फिर पानी की आवक तेज हो जाएगी. 6 तारीख से कई इलाके जलमग्न हैं, लेकिन अब फिर हो रही बारिश परेशानी बढ़ाएगी. कल ही प्रशासन ने बताया था कि फॉय सागर की दोनों पाल सुरक्षित हैं, लेकिन अब हो रही बारिश आफत बन सकती है.

आपको बता दें कि आज एक घंटा बारिश के बाद फिर हालात बेकाबू हो गए है.  कुछ स्कूलों में बच्चों के फंसने की सूचना भी मिली. सिविल डिफेंस की टीम मौके के लिए रवाना हुई. स्कूल के आसपास पानी भरने से बच्चे स्कूल में फंसे. बच्चों को रेस्क्यू कर स्कूल से बाहर निकाला जा रहा है. अलवर गेट स्थित सेंट पॉल स्कूल और सेंट फ्रांसिस स्कूल का मामला बताया जा रहा है.

गौरतलब है कि राजस्थान में मानसून ने इस बार बांधों में पानी की आवक का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राजस्थान में महज दो महीने में ही अच्छी बारिश से 340 बांध ओवरफ्लो हो चुके है. पाली, जयपुर और बूंदी जिले के सालों तक सूखे कई बांध भी लबालब हुए. बीसलपुर में पेयजल के लिए 2 साल, जवाई बांध में 1 साल तक का पानी आया. बीसलपुर, कोटा बैराज, माही बजाज सागर, पांचना समेत कई बांध ओवरफ्लो चल रहे है. इन बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, अभी सितंबर में 2 सप्ताह की और बारिश होनी है. ऐसे में इलाकों में और बारिश होने से महीने के अंत तक और भी बांध फुल होने की संभावना है.