Chittorgarh: गंभीरी नदी के ऊपर बनाए जा रहे हाई लेवल ब्रिज, सभापति ने किया निरीक्षण

चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ शहरवासियों को आगामी 15 अगस्त तक एक और हाई लेवल ब्रिज की सौगात मिलने वाली है, शहर के गांधी नगर से चामटी खेड़ा के लिए गंभीरी नदी के ऊपर बनाए जा रहे हाई लेवल ब्रिज का काम अब अंतिम चरण में है आज नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने नगर परिषद के इंजीनियर्स और तकनीकी अधिकारियों के साथ हाई लेवल ब्रिज के काम का विजिट किया और मौके पर ही मौजूद ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, 

गौरतलब है कि तत्कालीन भाजपा बोर्ड ने इस हाई लेवल ब्रिज को बनाने के लिए आधारशिला रखी थी, लेकिन समय पर काम पूरा नहीं होने के चलते काम की लागत बढ़ जाने के एक बारगी को हाई लेवल ब्रिज के निर्माण का काम ही रूक गया, लेकिन मौजूदा बोर्ड ने फिर से काम को हाथ में लेकर बोर्ड बैठक में अतिरिक्त राशि स्वीकृत कर काम को शुरू कराया था, और 15 अगस्त से पूर्व ही इस ब्रिज के चालू होने की उम्मीद जताई जा रही है, इस हाई लेवल ब्रिज के निर्माण के बाद गांधी नगर क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी .

एक्शन में नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा...!

नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का लिया जायजा

गांधी नगर से चामटी खेड़ा को जोड़ने वाले हाई लेवल ब्रिज को लेकर किया बड़ा ऐलान

15 अगस्त तक मिलेगी शहर के लोगों को एक और ब्रिज की सौगात

भाजपा बोर्ड के दौरान हुआ था गांधीनगर-चामटी खेड़ा हाई लेवल ब्रिज का शिलान्यास

समय पर काम पूरा नहीं होने के चलते बढ़ गई थी हाई लेवल ब्रिज की लागत

कांग्रेस का बोर्ड बनते भी फिर से शुरू हुआ था हाई लेवल ब्रिज का काम

हाई लेवल ब्रिज के निर्माण पर आएगी करीब 9.15 करोड़ रुपये की लागत

फिलहाल ब्रिज का अंतिम स्पान और रिटेनिंग वॉल का कार्य है अंतिम चरण में

अधिकारियों के साथ आज किया था शहर में चल रहे विकास कार्यों का विजिट

विजिट के दौरान हाई लेवल ब्रिज को 15 अगस्त से पहले तैयार करने के दिए है निर्देश