होंड़ा ने भारत में नयी बाइक SP160 को किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

होंड़ा ने भारत में नयी बाइक SP160 को किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्लीः होंड़ा ने भारत में अपनी नयी बाइक होन्ड़ा एसपी 160 को लॉन्च कर दिया हैं. इस बाइक को कुल दो वेरिएंट में पेश किया गया है सिंगल और ट्विन डिस्क वेरिएंट. इसके सिंगल डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1.17 लाख रुपये और ट्विन डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है. कंपनी इसकी डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू करेगी. 

Honda SP 160 में कंपनी ने बेसिक फीचर्स को शामिल किया है. इसमें फुली-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और एक हजार्ड स्विच मिलता है. इंस्ट्रमेंट पैनल में आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल-गेज और गियर पोजिशन इंडिकेटर्स मिलते हैं. होंडा नई एसपी 160 को कुल 6 रंग विकल्प के साथ पेश कर रही है जिसमें मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नाइट ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे कलर शामिल है.
 
एसपी 160 और एसपी 125 कई हद तक समानः
इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. होन्ड़ा एसपी 160 को होन्ड़ा एसपी 125 के बड़े रूप में पेश किय़ा गया है. इन दोनों बाइक्स का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक एक समान ही है. इसमें एक समान बॉडी पैनल, वी-आकार की LED हेडलाइट, थोड़ा चौड़ा टैंक कफन जैसी की समानता है. कुल मिलाकर इन दोनों में कई समानता देखने को मिलती है.