जयपुर: बालोतरा के पचपदरा में HPCL राजस्थान रिफाइनरी का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने निरीक्षण किया. क्रूड डिस्टिलेशन यूनिट (CDU) व डिलेयड कोकिंग यूनिट (DCU) का निरीक्षण किया.
रिफाइनरी मैन कंट्रोल रूम (RMCR) का उद्घाटन एवं ऑपरेटर ट्रेनिंग सिम्युलेटर का शुभारंभ किया. सीएम भजनलाल शर्मा ने कंट्रोल पैनल से पंपिंग सिस्टम की शुरुआत की. अधिकारियों ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से परियोजना की जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री ने कौशल विकास कार्ययोजना 15 दिनों में बनाने के निर्देश दिए. स्थानीय युवाओं को ट्रेनिंग देकर रोजगार उपलब्ध करवाने पर जोर दिया. मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी अस्पताल शीघ्र शुरू करने और अधिक पौधारोपण करने के निर्देश दिए.
रिफाइनरी उत्पादों की बिक्री की कार्ययोजना शीघ्र तैयार करने पर जोर दिया. राज्य सरकार ने रिफाइनरी संचालन में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. सीएम ने कहा कि पिछले 6 माह में रिफाइनरी कार्यों में उल्लेखनीय तेजी आई है. रिफाइनरी से स्थानीय रोजगार व राज्य की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा.
सरकार पर्यावरण संरक्षण व चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान मंत्री जोराराम कुमावत, केके विश्नोई, सांसद राजेंद्र गहलोत सहित कई विधायक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.