जयपुर: अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) अवॉर्ड्स का जयपुर में शानदार तरीके से आगाज हुआ. जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में शनिवार को डिजिटल अवॉर्ड सेरेमनी के साथ आईफा की शुरुआत हुई. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी शिरकत की.
इस दौरान डिजिटल अवॉर्ड्स में अमर सिंह चमकीला को बेस्ट मूवी का पुरस्कार मिला. निर्देशक इम्तियाज अली को इसी मूवी के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया. बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर कृति सेनन (फिल्म दो पत्ती) और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड विक्रांत मैसी (फिल्म सेक्टर 36) को मिला. अभिषेक बनर्जी, विजय वर्मा और अपारशक्ति खुराना ने मिलकर शो को होस्ट किया.
स्टेज पर एक बॉक्सिंग रिंग भी बनाई गई, जिसमें अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा ने फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बॉक्सिंग की. वहीं, नोरा फतेही ने जयपुर के दो युवा कलाकारों के साथ शानदार डांस परफॉर्मेंस दी, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. IIFA अवॉर्ड्स का यह शानदार जश्न रविवार को ग्रैंड फिनाले के साथ अपने शिखर पर पहुंचेगा, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे हिस्सा लेंगे.