जयपुर: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने IIT-JEE Mains 2024 सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया. जिसमें नीलकृष्ण आल इंडिया टॉपर बने हैं, 56 छात्रों ने 100% स्कोर हासिल किया है.
इनमें राजस्थान से 5, गुजरात-हरियाणा से 2-2 स्टूडेंट्स है. जनरल कटऑफ 93.23% रहा है. 56 टॉपर्स में जनरल कैटेगरी से 40, OBC के 10 और जनरल-EWS के 6 स्टूडेंट्स शामिल हैं.
जिन ओबीसी छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है. इनमें 2-2 तेलंगाना, एक-एक महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के है.
जेईई मेन सत्र 2 का रिजल्ट कैसे चेक करें
-सबसे पहले जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
-होमपेज पर JEE Mains रिजल्ट 2024 सत्र 2 लिंक पर क्लिक करें.
-इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
-रिजल्ट चेक करें और इसका प्रिंट निकाल लें.
IIT-JEE मेन्स के नतीजे जारी
— First India News (@1stIndiaNews) April 25, 2024
नीलकृष्ण बने आल इंडिया टॉपर, 56 छात्रों ने हासिल किया 100% स्कोर, इनमें राजस्थान से 5, गुजरात-हरियाणा से 2-2 स्टूडेंट्स...#IITJEEMains #JEEMains2024 #JEEMainsResult #FirstIndiaNews pic.twitter.com/gD2hvbXG1N