मेरठ: मेरठ में एक युवक और दूसरे समुदाय की युवतियों से अभद्रता और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी एक युवक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ यह वीडियो दो-तीन दिन पुराना है. वीडियो में भगत सिंह मार्केट में दो युवतियों (मुस्लिम) और उनके साथ जा रहे एक युवक से कुछ स्थानीय लोग अभद्रता करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस ने मामले में तीन-चार लोगों को चिह्नित करते हुए प्राथमिकी दर्ज की. इनमें से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस जांच में यह प्रकाश में आया है कि युवक और युवतियां एक-दूसरे को जानते थे तथा एक ही फैक्ट्री में साथ काम करते थे. तीनों एक दोस्त के जन्मदिन के लिए बाजार में खरीदारी करने आये थे. इसी दौरान युवतियों को जानने वाले लोगों ने युवक से अभद्रता और मारपीट की.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय वर्मा ने बताया कि वीडियो के आधार पर एक दुकान पर काम करने वाले आरोपी मोहम्मद तनवीर को गिरफ्तार किया गया है. उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि वीडियो की पड़ताल के बाद करीब 15 आरोपियों की पहचान की गई है और उनके बारे में पूरी जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता अंकित चौधरी ने मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (धार्मिक उन्माद फैलाने) के तहत मामला दर्ज करने की मांग की और कहा कि शाम तक अगर घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को दी जाएगी. सोर्स- भाषा