जयपुरः स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया गया. पीएम मोदी ने 12,850 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ, शिलान्यास किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि मैं आप सबको धनतेरस और भगवान धन्वन्तरि की जयंती की बधाई देता हूं.
आज के दिन बहुत बड़ी संख्या में लोग अपने घर के लिए कुछ न कुछ नया खरीदते हैं. हम सबके लिए खुशी की बात है कि आज 150 से ज्यादा देशों में आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है. ये प्रमाण है, आयुर्वेद को लेकर बढ़ रहे वैश्विक आकर्षण का है. ये प्रमाण है, नया भारत अपने प्राचीन अनुभवों से विश्व को कितना कुछ दे सकता है. जिस देश के नागरिक जितने स्वस्थ होंगे, उस देश के प्रगति की गति भी तेज होगी.
इस सोच के साथ अपने नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य नीति के पांच स्तंभ तय किए हैं. प्रिवेंटिव हेल्थकेयर यानी बीमारी होने से पहले का बचाव समय पर बीमारी की जांच, मुफ्त और सस्ता इलाज,सस्ती दवाएं, छोटे शहरों में अच्छा इलाज, डॉक्टरों की कमी दूर करना, स्वास्थ्य सेवा में टेक्नॉलॉजी का विस्तार हुआ है.