नई दिल्ली : देश में लगातार लोगों का घरेलू खर्च बढ़ रहा है. इसका दावा वर्ल्डपैनल बाई न्यूमरेटर (पहले नाम था कंटार) की रिपोर्ट में किया गया है. कर्ज की किस्तें चुकाने और शिक्षा पर लोगों का खर्च पहले से ज्यादा हो रहा है.
पूरे देश के शहरी और ग्रामीण बाजारों में 6,000 परिवारों के बीच सर्वेक्षण हुआ, लोगों का औसत तिमाही खर्च 2022 में था 42,000 रुपए, 2025 में औसत तिमाही खर्च बढ़कर हुआ 56,000 रुपए है. सबसे ज्यादा शहरी परिवारों का खर्च, ग्रामीणों का खर्च भी तेजी से बढ़ा है. जो देश भर में बजट पर बढ़ते दबाव को दिखता है.