नई दिल्ली : भारत का समंदर शिकारी ‘INS अरिदमन’तैयार हो गया है. K-4 मिसाइलों से लैस सबसे ताकतवर न्यूक्लियर सबमरीन जल्द नौसेना में शामिल होगी. देश की तीसरी स्वदेशी न्यूक्लियर-पावर्ड बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन INS अरिदमन अपने अंतिम ट्रायल्स में हैं.
INS अरिदमन 3500 किलोमीटर रेंज वाली K-4 SLBM मिसाइलों से लैस होगी. इसकी तैनाती चीन और पाकिस्तान दोनों के लिए बड़े रणनीतिक संदेश के रूप में देखी जा रही है. INS अरिदमन की बड़ी खूबियों में 83 MW न्यूक्लियर रिएक्टर- महीनों तक पानी के नीचे चलने की क्षमता है.
8 VLS ट्यूब्स- मिसाइल कैरिंग क्षमता दोगुनी है. 24 K-15 या 8 K-4 मिसाइलें- कम और लंबी रेंज दोनों विकल्प हैं. एडवांस्ड स्टील्थ टेक्नोलॉजी- दुश्मन की नज़र से लगभग गायब है. 300450 मीटर डेप्थ पर ऑपरेशन सहित अन्य शामिल हैं. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के.त्रिपाठी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है.