मुंबई : कैंसर के इलाज की दिशा में भारत अपने कदम बढ़ा रहा है. कैंसर इलाज के लिए विशाखापट्टनम में परमाणु रिएक्टर लगेगा. भारत अब कैंसर के इलाज में आत्मनिर्भर बनने जा रहा है.
देश का पहला ऐसा परमाणु रिएक्टर, जो पूरी तरह चिकित्सा आइसोटोप के उत्पादन को समर्पित होगा. रिएक्टर का लक्ष्य कैंसर इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले रेडियोआइसोटोप का देश में ही उत्पादन कराना है.
ताकि रोगियों को इलाज सुलभ हो और इसकी लागत भी घटे.भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) की ओर से प्रस्तावित यह रिएक्टर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर बनेगा. इसे डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी की मंजूरी मिल चुकी है.