घातक हुआ भारत का तेजस लड़ाकू विमान, ASTRA BVR मिसाइल का किया सफल परीक्षण

घातक हुआ भारत का तेजस लड़ाकू विमान, ASTRA BVR मिसाइल का किया सफल परीक्षण

नई दिल्लीः भारत का तेजस लड़ाकू विमान घातक हो गया है. ASTRA BVR मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है. 12 मार्च को ओडिशा के चांदीपुर तट पर परीक्षण किया गया. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल ने सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया. 

अस्त्र मिसाइल 100 किमी से अधिक की दूरी पर स्थित लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम है. मिसाइल को एडवांस गाइडेंस और नेविगेशन क्षमताओं से लैस किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परीक्षण में शामिल सभी टीमों को बधाई दी.

Advertisement