नई दिल्ली : भारत और ब्रिटेन के बीच कई अहम समझौते हुए हैं. पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि समझौते से रोजगार के नए अवसर बनेंगे.
दोनों देशों की आयात लागत घटेगी. भारत-ब्रिटेन साझेदारी में नई ऊर्जा आई है. दोनों देशों में तकनीकी क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. यूक्रेन और गाजा संघर्ष पर पीएम स्टार्मर से बात की है.
भारत यूक्रेन, संघर्ष और गाजा जैसे मुद्दों पर बातचीत और कूटनीति के माध्यम से शांति के सभी प्रयासों का समर्थन करता है. हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. यूके के साथ रक्षा सहयोग बढ़ा रहे हैं.