Asian Games: एशियन गेम्स में भारत ने जीता गोल्ड मेडल, शूटिंग में मिला 7वां स्वर्ण पदक

Asian Games: एशियन गेम्स में भारत ने जीता गोल्ड मेडल, शूटिंग में मिला 7वां स्वर्ण पदक

नई दिल्लीः एशियन गेम्स में इतिहास रचते हुए भारत ने एक बार फिर से गोल्ड मेडल जीता है. भारत ने शूटिंग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. भारत की ओर से शूटर के. चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल दिलाया है. इसके साथ ही शूंटिंग में ये भारत का 7वां गोल्ड मेडल है. जबकि विमेंस टीम सिल्वर मेडल जीतने में सफल हुई है. इसके तरह अब भारत के खाते में 11 गोल्ड मेडल के साथ कुल 41 मेडल हो गये है. जिसमें 11 स्वर्ण, 16 रजत और 14 ब्रांज मेडल शामिल है. 

टूर्नामेंट में आंठवें दिन शूटिंग में भारत का ये 7वां गोल्ड मेडल है. इस बार भारत की ओर से के. चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. वहीं विमेंस टीम ने भी कमाल दिखाया है. राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक ने विमेंस टीम ट्रैप शूटिंग में सिल्वर मेडल जीता है.

एक के बाद एक गोल्ड प्रदर्शन दे रहा भारतः
इससे पहले भारत महिला क्रिकेट में गोल्ड मेडल जीत चुका है. दूसरा 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत ने गोल्ड मेडल जीता है. तीसरा 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत गोल्ड अपने नाम कर चुका है. चौथा घुड़सवारी में भारत ने गोल्ड दिलाया है. इस तरह भारत कुल 11 स्वर्ण पदक जीत चुका है.