नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 206.61 अंकों की गिरावट के साथ 80,157.88 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 45.45 अंक गिरकर 24,579.60 अंक पर बंद हुआ.
BSE के पावर, यूटिलिटी, FMCGs और मेटल इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की तेजी गई. हालांकि दूसरी ओर IT, बैकिंग और टेलीकॉम शेयरों में गिरावट का रुख रहा. इसके चलते निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 1 लाख करोड़ का इजाफा हुआ.
भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद:
-सेंसेक्स 206.61 अंकों की गिरावट के साथ 80,157.88 अंक पर बंद
-निफ्टी 45.45 अंक गिरकर 24,579.60 अंक पर बंद हुआ
-BSE के पावर, यूटिलिटी, FMCGs और मेटल इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की तेजी
-हालांकि दूसरी ओर IT, बैकिंग और टेलीकॉम शेयरों में गिरावट का रुख
-इसके चलते निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 1 लाख करोड़ का इजाफा