विश्व कप शतरंज में भारत का टूटा सपना, मैग्नस कार्लसन ने मारी बाजी

नई दिल्लीः फीड विश्व कप शतरंज के फाइनल में भारत के रमेशबाबू प्रगनाननंदा को विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नार्वे के मैग्नस कार्लसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही प्रगनाननंदा के विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया. क्लासिकल प्रारूप में दोनों मुकाबले ड्रॉ रहने के बाद ये मुकाबला टाई ब्रेकर में पहुंचा. जहां मैग्नस कार्लसन ने बाजी मारते हुए जीत हासिल की. 

मुकाबले में मिली हार के बाद प्रगनाननंदा दूसरे नंबर पर रहे जबकि अमेरिका के फैबियानो कारुआना तीसरे और अजरबैजान के निजात अबासोव चौथे स्थान पर रहे. फाइनल मैच के तीसरे दिन टाई ब्रेकर में प्रगनाननंदा सफेद मोहरों के साथ पहला गेम हार गए थे. इसके बाद से ही खिलाड़ी के हार की आशंका बढ़ गयी थी. और अंत वो ही हुआ. 

कार्लसन के खिलाफ प्रगनाननंदा का रंग पड़ा फिकाः
कार्लसन के खिलाफ काले मोहरों में प्रगनाननंदा का रंग फिका पड़ता नजर आया. और कार्लसन ने चतुराई दिखाते हुए जीत दर्ज की. इस प्रकार अंत में यह गेम ड्रॉ पर खत्म हुआ और पहला गेम जीतने वाले कार्लसन ने मैच अपने नाम किया.