नई दिल्लीः दिल्ली-NCR में आज भी प्रचंड गर्मी और हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी का तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. कल दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में तापमान 40.9 से 45 डिग्री पर रहा. हालांकि तेज गर्मी के बीच कल से राहत की उम्मीद बरस सकती है.
कल से 17 जून के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार बन रहे है. दिल्ली का तापमान 45 से घटकर 38 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. इससे बाद अगले 2 दिन तक दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. लगातार 5 दिन बारिश से 8 डिग्री तक दिल्ली का तापमान कम हो सकता है.