CISF की DG बनी IPS नीना सिंह, इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला अधिकारी

जयपुरः राजस्थान कैडर की वरिष्ठ IPS अधिकारी नीना सिंह CISF की DG बनी है. अभी तक नीना सिंह के पास अतिरिक्त चार्ज था. लेकिन अब नीना सिंह CISF की DG बनाई गई है. नीना सिंह पहली महिला IPS अधिकारी है जो CISF में DG बनाई गयी है. बता दें कि नीना सिंह राजस्थान कैडर की वरिष्ठ IPS अधिकारी हैं. 

नीना सिंह मूलरूप से बिहार की रहने वाली हैं. नीना सिंह पहले सीआईएसएफ की एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) थी. वो पहले राजस्थान की पहली महिला डीजी भी रही हैं. नीना सिंह को तेज तर्रार आईपीएस के रूप में जाना जाता है. उनके काम के लिए 2005 में उन्हें पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था. अब उन्हें डीजी बनाते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की पूरी कमान दे दी गई है.