नई दिल्लीः ISRO ने बड़ी खुशखबरी दी है. भारत 40 मंजिला ऊंचा रॉकेट बना रहा है. 75000 किलो वजन अंतरिक्ष में ले जाएगा. ISRO चीफ ने इस रॉकेट की तुलना भारत के पहले रॉकेट से की. जिसे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने बनाया था.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा निर्मित पहला रॉकेट 17 टन का था. जो 35 किलोग्राम भार को निचली पृथ्वी कक्षा में स्थापित कर सकता था. इस रॉकेट में ISRO की स्वदेशी तकनीक का उपयोग होगा.