नई दिल्ली : ISRO कल श्रीहरिकोटा से PROBA-3 मिशन उपग्रह लॉन्च करेगा. कल शाम 4:06 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्चिंग होगी. मिशन में ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV)-C59 शामिल होगा.
PSLV-C59 करीब 550KG वजनी उपग्रहों को अण्डाकार कक्षा में ले जाएगा. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) का IOD मिशन PROBA-3 मिशन है.
ISRO कल श्रीहरिकोटा से लॉन्च करेगा PROBA-3 मिशन उपग्रह
— First India News (@1stIndiaNews) December 3, 2024
कल शाम 4:06 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से होगी लॉन्चिंग, मिशन में ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV)-C59 होगा शामिल...#ISRO #FirstIndiaNews @isro pic.twitter.com/QxjyvJspSc