कार और बाइक के लिए VIP नंबर लेना होगा आसान, जानें क्या हैं पूरा प्रोसेस

कार और बाइक के लिए VIP नंबर लेना होगा आसान, जानें क्या हैं पूरा प्रोसेस

नई दिल्लीः गाड़ियों को लेकर वीआईपी नंबर का चलन बढ़ता जा रहा हैं. हर कोई आज कल वीआईपी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहा हैं. कोई अपने शुभ अंक की तलाश में वीआईपी नंबर लेता हैं तो कोई अपने जन्म दिवस की तारिख के नंबर लेना चाहता हैं. 

वीआईपी नंबर लेने की दौड़ में आज हम बात करेंगे की आखिर कैसे आप भी इन नंबर को प्राप्त कर सकते हैं. क्या कोई रजिस्ट्रेशन करवाना होता हैं. तो आइये समझते हैं पूरा प्रोसेस. इसके लिए आपको सबसे पहले, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर खुद को एक पब्लिक यूजर के रूप में रजिस्टर्ड करन होता हैं. ताकि आप लॉग-इन कर सकें. उसके बाद उस यूनिक नंबर को चुने जिसके लिए आप बोली लगाना चाहते हैं. या जिसे आप चुनना चाहते हैं. 

रजिस्ट्रेशन शुल्क नॉन रिफंडेवलः
इसके बाद आपको नंबर के लिए तय शुल्क रजिस्ट्रेशन कराना होता हैं. जिसके बाद आप साइट पर उपलब्ध नंबर को देख सकते हैं. लेकिन रजिस्ट्रेशन शुल्क नॉन रिफंडेवल होता हैं. नंबर चुन लेने के बाद जो व्यक्ति उस पर सबसे बड़ी बोली लगाता हैं उसे नंबर मिल जाता हैं. नंबर प्राप्त करते वक्त व्यक्ति को पूरी फीस जमा करानी होती हैं.